बुरहानपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र मे भारी बारिश धोरक नाला उफान पर 20 लोग फसे
खेतो मे काम कर रहे फसे मजदूरों को रेस्कयू कर युवको ने रस्सी बांधकर निकाला
बुरहानपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र मे भारी बारिश धोरक नाला उफान पर 20 लोग फसे
खेतो मे काम कर रहे फसे मजदूरों को रेस्कयू कर युवको ने रस्सी बांधकर निकाला
✍️मोहद से रिपोर्टर रंजीत
बुरहानपुर जिले के शाहपुर क्षेत्र में बुधवार दोपहर तेज बारिश हुई, जिसके कारण यहां नाला उफान पर आ गया। वहीं, खेतों में काम कर रहे मजदूर नाले के दूसरी ओर फंस गए। ग्रामीणों ने रस्सी की मदद से मजदूरों को नाले के दूसरी ओर सुरक्षित पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार, शाहपुर क्षेत्र के मोहद गांव से सटे वन क्षेत्र में बुधवार दोपहर करीब 2 बजे तेज बारिश हुई, जिसके कारण यहां का धोरक नाला उफान पर आ गया। वहीं, खेतों में काम कर रहे करीब 15-20 मजदूर नाले के दूसरी ओर फंस गए। गांव के युवाओं ने उन्हें सुरक्षित निकाला।
दरअसल, पहाड़ी और वन क्षेत्र होने से यहां बारिश के कारण धोरक नाले में खासा पानी आ जाता है। ग्रामीणों के अनुसार बुधवार को खेतों में काम करने वाले करीब 15 से 20 मजदूर नाले के दूसरी ओर फंस गए। ग्रामीणों ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया।