बुरहानपुर : शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खामनी मे शराबी बेटे पारिवारिक विवाद मे पिता की कर दी हत्त्या आरोपी गिरफ्तार ।
शराबी बेटे ने बक्खी से की पिता की हत्या
बुरहानपुर : शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खामनी मे शराबी बेटे पारिवारिक विवाद मे पिता की कर दी हत्त्या आरोपी गिरफ्तार ।
शराबी बेटे ने बक्खी से की पिता की हत्या
✍️क्राइम रिपोर्टर
बुरहानपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खामनी में शराब के नशे में बेटे ने अपने 65 साल के पिता पर बक्खी ( धारदार हथियार) से हत्या कर दी। घटना शनिवार रात की है। शाहपुर थाना पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची। ओर तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
शाहपुर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने बताया कि गोलू पिता दिगम्बर ने उसके पिता दिगम्बर लहानु सुल्ताने 65 की बक्खी मारकर हत्या कर दी। आरोपी शराब पीने का आदी है। शनिवार रात भी उनके बीच विवाद हुआ था। पिता शराब पीने से मना करता था, लेकिन शराबी बेटा आए दिन विवाद मारपीट करता था।
आरोपी रात में ही हिरासत में लिया थाना प्रभारी ने बताया सूचना मिलने पर टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। आरोपी को हिरासत में लिया गया। उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया। रविवार सुबह शाहपुर में मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया गया। मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी अपने पिता का इकलौता है। उसी ने शराब के नशे में इस वारदात को अंजाम दिया।